वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एनडीए के सभी घटक दल राजी! बीजेपी के खुद के सांसद रहे अनुपस्थित!

उसी दिन सभी सांसदों को बिल की कॉपी भी वितरित कर दी गई थी, लेकिन बाद में लोकसभा के रिवाइज्ड बिजनेस लिस्ट से बिल को हटा दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, बिल पेश होने और विस्तृत चर्चा एवं सहमति बनाने के लिए बिल को जेपीसी में भेजा जा सकता है। सरकार को इस बिल को संसदीय समिति को भेजने में कोई एतराज नहीं है, अगर सदन में इसकी मांग होती है। बताया जा रहा है कि कल ही जेपीसी का गठन भी हो जाएगा, जिसमें बीजेपी-कांग्रेस समेत तमान दलों के सदस्यों के नाम का ऐलान भी होगा। 

Dec 17, 2024 - 18:30
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एनडीए के सभी घटक दल राजी! बीजेपी के खुद के सांसद रहे अनुपस्थित!

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में अपने सांसदों को उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। पार्टी की ओर से यह व्हिप मंगलवार के लिए जारी किया गया है। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। पार्टी ने अपने सभी सांसदों को अनिवार्य रूप से सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। पहले यह चर्चा थी कि सरकार सोमवार को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का बिल लोकसभा में पेश करेगी, लेकिन किसी कारणों की वजह से टाल दिया गया।सूत्रों की मानें तो 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर NDA के सभी घटक दलो से चर्चा हो चुकी है और सभी दल इस बिल के पक्ष में हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के उद्देश्य से एक संवैधानिक संशोधन विधेयक को मंगलवार को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। बीते शुक्रवार को लोकसभा के जारी बिजनेस लिस्ट में इस बिल को शामिल किया गया था और उसी दिन सभी सांसदों को बिल की कॉपी भी वितरित कर दी गई थी, लेकिन बाद में लोकसभा के रिवाइज्ड बिजनेस लिस्ट से बिल को हटा दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, बिल पेश होने और विस्तृत चर्चा एवं सहमति बनाने के लिए बिल को जेपीसी में भेजा जा सकता है। सरकार को इस बिल को संसदीय समिति को भेजने में कोई एतराज नहीं है, अगर सदन में इसकी मांग होती है। बताया जा रहा है कि कल ही जेपीसी का गठन भी हो जाएगा, जिसमें बीजेपी-कांग्रेस समेत तमान दलों के सदस्यों के नाम का ऐलान भी होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow