1200 करोड़ के सबसे बड़े जमीन के घोटालेबाज ईडी की गिरफ्त में ! फर्जी कागजात से किया सामुदायिक जमीनों पर कब्जा

9 सितंबर 2025 को हुई रेड में खुलासा हुआ कि शिवशंकर मायेकर ने लाखों स्क्वायर मीटर जमीन अंजुना और असगांव जैसे पर्यटक स्थलों में कब्जाई. इन जमीनों की कीमत मौजूदा बाजार दर पर करीब 1200 करोड़ रुपए आंकी गई है.

Oct 3, 2025 - 19:22
1200 करोड़ के सबसे बड़े जमीन के घोटालेबाज ईडी की गिरफ्त में ! फर्जी कागजात से किया सामुदायिक जमीनों पर कब्जा

गोवा के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन अंजुना और असगांव इस समय देश के सबसे बड़े जमीन घोटाले की वजह से सुर्खियों में हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस घोटाले के मास्टरमाइंड कहे जा रहे शिवशंकर मायेकर को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि उसने फर्जी कागजात बनवाकर गांव की सामुदायिक जमीनों (कम्युनिडाड) पर कब्जा कर लिया और बाद में इन करोड़ों की जमीनों को बेचकर मनी लॉन्ड्रिंग की.
ED का कहना है कि यह घोटाला छोटा-मोटा नहीं बल्कि हजारों करोड़ रुपए का है. 9 सितंबर 2025 को हुई रेड में खुलासा हुआ कि शिवशंकर मायेकर ने लाखों स्क्वायर मीटर जमीन अंजुना और असगांव जैसे पर्यटक स्थलों में कब्जाई. इन जमीनों की कीमत मौजूदा बाजार दर पर करीब 1200 करोड़ रुपए आंकी गई है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow