धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत प्रेमानंद महाराज के समर्थन में उतरें कहा कि प्रेमानंद महाराज के विरोध से सिद्ध हो गया कि कई लोगों को पेट की बीमारी -धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

शास्त्री ने आगे कहा, "लोगों को हमसे दिक्कत थी तो लगता था कि हम थोड़ा 'उपद्री' आदमी हैं, बिना खुजली वालों को हम खाज कर देते हैं. इसलिए हमसे दिक्कत है. अब बिना लाग लपेट के बोल देते हैं. मुंह पर बोल देते हैं. हमें लगा इसलिए दिक्कत है. हमें लगा कि अभी तक लोग डर डरकर हिंदू-हिंदू चिल्लाते थे, हम थोड़ा मंचों पर ललकार कह देते हैं."

Aug 8, 2025 - 17:49
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत प्रेमानंद महाराज के समर्थन में उतरें कहा कि प्रेमानंद महाराज के विरोध से सिद्ध हो गया कि कई लोगों को पेट की बीमारी -धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत प्रेमानंद महाराज के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज के विरोध से सिद्ध हो गया कि कई लोगों को पेट की बीमारी है. उस दिन के बाद एक बात मेरे मन में बैठ गई कि इस देश में सत्य बोलना बड़ा कठिन है. ये बात भी सही है कि हर स्त्री बुरी नहीं होती, हर व्यक्ति बुरा नहीं होता, हर मजहब में व्यक्ति बुरे नहीं होते लेकिन कुछ तो होते हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि समाज को देखना का अपना नजरिया है. जो सनातन को मानते हैं उनको हम ठीक लगते हैं. जो सनातन को नहीं मानते उनको हम दुश्मन लगते हैं. पिछले महीने प्रेमानंद महाराज के एक बयान पर विवाद पैदा हो गया. उन्होंने कहा था कि आज के समय में 100 से में दो-चार लड़कियां ही मुश्किल से पवित्र होती हैं. बाकी गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड के चक्कर में हैं. उन्होंने कहा था कि बहुत कम कन्याएं वास्तव में पवित्र जीवन जीती हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, "लोगों को हमसे दिक्कत थी तो लगता था कि हम थोड़ा 'उपद्री' आदमी हैं, बिना खुजली वालों को हम खाज कर देते हैं. इसलिए हमसे दिक्कत है. अब बिना लाग लपेट के बोल देते हैं. मुंह पर बोल देते हैं. हमें लगा इसलिए दिक्कत है. हमें लगा कि अभी तक लोग डर डरकर हिंदू-हिंदू चिल्लाते थे, हम थोड़ा मंचों पर ललकार कह देते हैं."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow