भाजपा ने दिया कुमारी शैलजा को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर! शैलजा ने दिया करार जवाब

अटकलों को विराम लगाते हुए खुद शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी का दांव फेल करते का मानो खुला ऐलान कर दिया. सोमवार को एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में जो कुछ कहा, उसे कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा-  'शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है. जैसे मेरे पिता जी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, शैलजा भी वैसे जाएगी.'

Sep 23, 2024 - 18:25
Sep 23, 2024 - 18:27
भाजपा ने दिया कुमारी शैलजा को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर! शैलजा ने दिया करार जवाब

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया. उसके बाद दलित राजनीति की दुहाई देते हुए उन्हें बीएसपी ने पास बुलाने की कोशिश की. BSP के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक आकाश आनंद के बाद मायावती ने हरियाणा की कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को पार्टी ज्‍वॉइन करने का खुला ऑफर दे डाला. BJP के बाद जब BSP ने कुमारी शैलजा से हमदर्दी दिखाई तो कांग्रेस (Congress) खेमे में बेचैनी दिखना लाजिमी था. इस बीच उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों को विराम लगाते हुए खुद शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी का दांव फेल करते का मानो खुला ऐलान कर दिया. सोमवार को एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में जो कुछ कहा, उसे कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा-  'शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है. जैसे मेरे पिता जी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, शैलजा भी वैसे जाएगी.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow