कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रन्या राव के गोल्ड स्मगलिंग पर बिगड़े यतनाल के बीजेपी विधायक के बोल! कहा “उसके पूरे शरीर पर सोना था, उसके शरीर में जहां-जहां छेद है, सब जगह छिपाकर तस्करी की.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “उसके पूरे शरीर पर सोना था, उसके शरीर में जहां-जहां छेद है, सब जगह छिपाकर तस्करी की.’ रन्या राव को दो हफ्ते पहले बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो उन्होंने अपने कपड़ों में छिपाया हुआ था. शुरुआती जांच में एयरपोर्ट स्टाफ की संलिप्तता का भी संकेत मिला है. यतनाल ने कस्टम अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Mar 17, 2025 - 18:19
कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रन्या राव के गोल्ड स्मगलिंग पर बिगड़े यतनाल के बीजेपी विधायक के बोल! कहा “उसके पूरे शरीर पर सोना था, उसके शरीर में जहां-जहां छेद है, सब जगह छिपाकर तस्करी की.

कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रन्या राव के गोल्ड स्मगलिंग का मामला लगातार ही सुर्खियों में बना हुआ है. एक जानमानी एक्ट्रेस पर दुबई से जिस तरह सोना तस्करी करके लाने का आरोप लगा है, उससे हर कोई हैरान है. इस मुद्दे को लेकर कर्नाटक में सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. हालांकि इस बीच बीजेपी विधायक और अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने रन्या राव को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे बवाल मच गया.

यतनाल ने कर्नाटक के बिजापुर शहर से बीजेपी के विधायक है. उन्होंने दावा किया उन्हें इस मामले में शामिल मंत्रियों के नाम भी पता हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि ये सब कहते-कहते उन्होंने रन्या राव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “उसके पूरे शरीर पर सोना था, उसके शरीर में जहां-जहां छेद है, सब जगह छिपाकर तस्करी की.’ रन्या राव को दो हफ्ते पहले बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो उन्होंने अपने कपड़ों में छिपाया हुआ था. शुरुआती जांच में एयरपोर्ट स्टाफ की संलिप्तता का भी संकेत मिला है. यतनाल ने कस्टम अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow