अजय देवगन की रेड 2 को रिलीज हुए पूरे 22 दिन! रेड 2 के आगे बड़ी फिल्म हुई ढ़ेर, कमाए 150 करोड़ से ज्यादा

जाट ने 22वें दिन सिर्फ 22 लाख रुपये कमाए थे, तो वहीं स्काई फोर्स सिर्फ 20 लाख ही कमा पाई थी. सलमान खान की सिकंदर की बात करें तो इसकी हालत सबसे ज्यादा खराब थी. इसने तो सिर्फ 10 लाख रुपये ही बटोरे थे. ये सभी इस साल रिलीज हुई वो फिल्में हैं जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा रही, इसके बावजूद ये सभी इस मामले में रेड 2 से पिछड़ गईं. रेड 2 अब भी हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर जा रही है.

May 22, 2025 - 18:45
अजय देवगन की रेड 2 को रिलीज हुए पूरे 22 दिन! रेड 2 के आगे बड़ी फिल्म हुई ढ़ेर, कमाए 150 करोड़ से ज्यादा

अजय देवगन की रेड 2 को रिलीज हुए आज 22 दिन पूरे हो चुके हैं. 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ने पिछले 21 दिनों में शानदार कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. वो भी ऐसे समय में जब दो बड़ी हॉलीवुड फिल्में मिशन इंपॉसिबल 8 और फाइनल डेस्टिनेशन 6 थिएटर्स में आ चुकी हैं.वहीं फिल्म ने आज यानी 22वें दिन की शुरुआत भी बढ़िया की है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो एक नजर फिल्म की अब तक की टोटल कमाई पर डाल लेते हैं.अजय देवगन की रेड 2 ने मेकर्स के बताए गए ऑफिशियल आंकड़ें को मुताबिक, 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा 19वें दिन ही पार कर लिया था. फिल्म ने 19 दिन में 153.67 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के बाद 20वें दिन 2.25 करोड़ और 21वें दिन 1.75 करोड़ रुपये कमाए.22वें दिन यानी आज फिल्म ने 6:20 बजे तक 0.82 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 158.49 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि 20वें दिन से लेकर आज तक की कमाई से जुड़ा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है. 22वें दिन की कमाई का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. जाट ने 22वें दिन सिर्फ 22 लाख रुपये कमाए थे, तो वहीं स्काई फोर्स सिर्फ 20 लाख ही कमा पाई थी. सलमान खान की सिकंदर की बात करें तो इसकी हालत सबसे ज्यादा खराब थी. इसने तो सिर्फ 10 लाख रुपये ही बटोरे थे. ये सभी इस साल रिलीज हुई वो फिल्में हैं जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा रही, इसके बावजूद ये सभी इस मामले में रेड 2 से पिछड़ गईं. रेड 2 अब भी हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow