हाइट छोटी होने के कारण आमिर खान ने नही की श्रीदेवी के साथ कभी कोई फिल्म!

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इस पर अपनी बात जाहिर करते हुए कहा था 'मुझे श्रीदेवी के साथ एक मैगजीन कवर शूट करने का मौका मिला था, लेकिन उनके साथ काम करने में उन्हें बहुत घबराहट हो रही थी, मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना नर्वस था, मेरे दिल में, मुझे इतना डर ​​था कि जब मैं उनके सामने जाऊंगा, तो वह दो सेकंड में समझ जाएंगी कि ये लड़का मेरे सामने नर्वस हो रहा है जिससे शायद शूट खराब हो जाए.'

Mar 10, 2025 - 18:04
हाइट छोटी होने के कारण आमिर खान ने नही की श्रीदेवी के साथ कभी कोई फिल्म!

सुपरस्टार आमिर खान और श्रीदेवी बॉलीवुड के उन चमकते सितारों में से हैं जिनका स्टारडम किसी मिसाल से कम नहीं है, दोनों एक्टर्स ने अपने करियर में ऐसी-ऐसी फिल्में दी हैं जो अब भी ऑडियंस से लिए कल्ट-क्लासिक साबित हुई है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इन दो स्टार्स ने किसी भी फिल्म में एक दूसरे के साथ कभी भी काम नहीं किया. ऐसा क्यों? चलिए जानते हैं.एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने ये बात बताई थी कि उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के बाद आमिर का करियर पीक पर था तब उन्हें श्रीदेवी के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी, आमिर ने कहा 'ये तब की बात है जब मेरी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रिलीज होने के बाद सुपरहिट हो गई थी और मुझे इंडस्ट्री में अगले प्रोजेक्ट्स के लिए काफी सारे ऑफर्स आ रहे थे, उस वक्त मुझे श्रीदेवी के साथ एक फिल्म ऑफर की गई थी पर मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि मैं उनके मुकाबले हाइट में काफी छोटा था जो मेरे लिए कम्फ़र्टेबल नहीं था, इसलिए तब मैंने इस प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया था.'भले दोनों एक्टर्स ने किसी फिल्म में साथ काम ना किया हो पर साल 1988 में एक मैगजीन शूट के लिए दोनों स्टार्स इकट्ठे हुए थे जिसमें दोनों ने एक साथ काफी पोजेस शेयर किए थे. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इस पर अपनी बात जाहिर करते हुए कहा था 'मुझे श्रीदेवी के साथ एक मैगजीन कवर शूट करने का मौका मिला था, लेकिन उनके साथ काम करने में उन्हें बहुत घबराहट हो रही थी, मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना नर्वस था, मेरे दिल में, मुझे इतना डर ​​था कि जब मैं उनके सामने जाऊंगा, तो वह दो सेकंड में समझ जाएंगी कि ये लड़का मेरे सामने नर्वस हो रहा है जिससे शायद शूट खराब हो जाए.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow