उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चले योगी आदित्यनाथ की राह! खाने पीने में थूक मिलाने वालो की खैर नही
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वीडियो होटल और ढाबा जैसी जगहों पर खाने-पीने की चीजों पर थूकने का वीडियो सामने आ रहा है. जिसके बाद सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अब उत्तराखंड में जो भी दुकानदार खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं, उनके पास पहचान पत्र होना अनिवार्य है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाने-पीने की सामान को लेकर सख्त रवैया अपनाया है. दरअसल, पिछले कुछ समय से लगातार खाने-पीने की सामान में थूक मिलाने की कई घटनाएं सामने आई है, जिसके बाद बुधवार को सीएम धामी ने इसे गंभीरता से लेते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने दिशानिर्देश दिया है. इस आदेश के अनुसार अगर अब कोई भी दुकानदार ऐसी हरकते पकड़ा जाता है तो उसे 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है.
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वीडियो होटल और ढाबा जैसी जगहों पर खाने-पीने की चीजों पर थूकने का वीडियो सामने आ रहा है. जिसके बाद सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अब उत्तराखंड में जो भी दुकानदार खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं, उनके पास पहचान पत्र होना अनिवार्य है.
What's Your Reaction?