500 साल बाद श्रीराम अयोध्या में मनाएंगे दिवाली!
पीएम मोदी ने कहा, "ये दिवाली ऐतिहासिक है, 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर में हजारों दीये जलाए जाएंगे. ये एक अद्भुत उत्सव होगा. ये ऐसी दीपावली होगी जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं. इस बार ये इंतजार 500 साल बाद पूरा हुआ है.
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ये पहली दिवाली होगी, जब इस पर्व को मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को कहा कि इस साल की दिवाली खास है, क्योंकि 500 सालों में पहली बार भगवान राम अयोध्या मंदिर में यह पर्व मनाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, "ये दिवाली ऐतिहासिक है, 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर में हजारों दीये जलाए जाएंगे. ये एक अद्भुत उत्सव होगा. ये ऐसी दीपावली होगी जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं. इस बार ये इंतजार 500 साल बाद पूरा हुआ है." पीएम मोदी ने युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी बांटे. प्रधानमंत्री ने कहा, "इस उत्सवी माहौल में, आज इस पावन दिवस पर, रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. भारत सरकार में देश के लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने का सिलसिला जारी है. बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं."
What's Your Reaction?