आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी! आज करेंगे नई पार्टी के नाम का ऐलान

बता दें कि पूरा मामला अनुष्का यादव से जुड़ा है. एक तरफ तेज प्रताप यादव का पहले से ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का केस चल रहा है तो दूसरी ओर उन्होंने खुद ही कुछ दिनों पहले सार्वजनिक कर दिया था कि वे अनुष्का के साथ रिश्ते में हैं. यह बात जैसे ही उन्होंने एक्स के जरिए बताई तो उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया. परिवार से भी बाहर कर दिया.

Jul 18, 2025 - 17:16
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी! आज करेंगे नई पार्टी के नाम का ऐलान

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज (शुक्रवार) अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. वे शाम 5 बजे अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें नई पार्टी/संगठन के बारे में जानकारी दी जा सकती है. कुछ दिनों पहले ही उनके पिता ने आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित किया था. इतना ही नहीं परिवार से भी बाहर कर दिया था.
दरअसल इसी साल (2025) बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. तेज प्रताप यादव अभी वर्तमान में हसनपुर से विधायक हैं. 2015 से 2020 तक वे महुआ से विधायक रह चुके हैं. प्रदेश में चुनावी माहौल है और ऐसे वक्त में जब उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया है तो वे अब अलग अपनी राह देख रहे हैं. माना जा रहा है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखा सकते हैं.बता दें कि पूरा मामला अनुष्का यादव से जुड़ा है. एक तरफ तेज प्रताप यादव का पहले से ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का केस चल रहा है तो दूसरी ओर उन्होंने खुद ही कुछ दिनों पहले सार्वजनिक कर दिया था कि वे अनुष्का के साथ रिश्ते में हैं. यह बात जैसे ही उन्होंने एक्स के जरिए बताई तो उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया. परिवार से भी बाहर कर दिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow