अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब! अब ईरान के खात्मे से होगा अंत
उसका मानना है कि अब वह तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को स्थायी रूप से तबाह कर सकता है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने मध्य पूर्व में अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया तो अमेरिका तैयार है. बीते 5 दिनों से इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है. ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया. वहीं मिलिट्रई इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया.

कनाडा से जी-7 समिट छोड़कर वशिंगटन आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब है. ट्रंप ने कहा कि वे इजरायल-ईरान विवाद का वास्तविक अंत चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तेहरान छोड़ना ईरानियों के लिए बेहतर होगा.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (17 जून 2025) को कहा कि वे बढ़ते ईरान-इजरायल संघर्ष में सीजफायर से भी कुछ बेहतर चाहते हैं. उन्होंने उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें कहा गया कि वे युद्धविराम पर काम करने के लिए जी7 शिखर सम्मेलन से जल्दी वापस वाशिंगटन आ गए थे.ट्रंप ने कहा, "सीधी बात है कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता है. उसे इस मद्दे पर सरेंडर करना ही होगा, उससे कम कुछ नहीं हो सकता है." इजरायल ने पांच दिनों तक मिसाइल हमलों के जरिए ईरान को काफी नुकसान पहुंचाया है और उसका मानना है कि अब वह तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को स्थायी रूप से तबाह कर सकता है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने मध्य पूर्व में अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया तो अमेरिका तैयार है. बीते 5 दिनों से इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है. ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया. वहीं मिलिट्रई इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया.
What's Your Reaction?






