मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव छांट-छांट कर अमरूद ले रहे सोशल मीडिया पर खूब वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने @DrMohanYadav51 हैंडल पर अमरूद खरीदने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है...बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।"
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सड़क पर एक महिला से अमरूद खरीदते साफ-साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा कि सीएम मोहन यादव छांट-छांट कर अमरूद ले रहे हैं। अमरुद खरीदने के बाद सीएम मोहन यादव पर्स से पैसे निकाल कर देते दिए भी दिखाई देते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने @DrMohanYadav51 हैंडल पर अमरूद खरीदने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है...बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।"
What's Your Reaction?