बिहार में एनडीए के मंत्री और विधायक को गांव वालो ने दौड़ाकर निकाला गांव से बाहर!
'मंत्रीजी' आज सुबह पीड़ित परिवार से मिलने हिलसा के मलावां गांव गए थे, तभी उन पर नाराज ग्रामीणों ने हमला बोल दिया 'मंत्रीजी' और अन्य को किसी तरह वहां से जान बचाकर भागना पड़ा है। इस हमले में घायल हुए सिपाही का इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने तय हैं। इधर तमाम नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में एक बार फिर आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, यह मामला चुनावी नहीं, बल्कि एक हादसे में 9 लोगों की मौत के बाद मंत्री श्रवण कुमार परिवार से मिलने पहुंचे थे। यहां ग्रामीणों ने 'मंत्रीजी' को घेर लिया, मंत्री किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे।
दरअसल नालंदा में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधानसभा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमले में एक सिपाही घायल हो गया।
बता दें कि पिछले दिनों पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। 'मंत्रीजी' आज सुबह पीड़ित परिवार से मिलने हिलसा के मलावां गांव गए थे, तभी उन पर नाराज ग्रामीणों ने हमला बोल दिया 'मंत्रीजी' और अन्य को किसी तरह वहां से जान बचाकर भागना पड़ा है। इस हमले में घायल हुए सिपाही का इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
What's Your Reaction?






