साल 2024 में हुए आधी दुनिया के देशो में चुनाव! दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश में होगा 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव

साल के खत्म होने से पहले अलग-अलग देशों में कुल 440 मिलियन लोग अभी और चुनाव में भाग लेंगे.अमेरिकन थिंक टैंक फ्रीडम हाउस के मुताबिक इस साल दुनियाभर में वोट करने वाले हर तीन व्यक्ति में से एक ऐसे देश में रहता है जहां पिछले पांच सालों में निष्पक्षता से चुनाव कराने के स्तर में भारी गिरावट आई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव में वोटर्स को प्रभावित किया जा रहा है.

Oct 18, 2024 - 10:59
Oct 18, 2024 - 11:05
साल 2024 में हुए आधी दुनिया के देशो में चुनाव! दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश में होगा 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव

एक महीने से भी कम वक्त में दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्रिक देश में चुनाव होने वाले हैं. वो देश जो सुपर पावर है, जहां की फ्री स्पीच और लोकतंत्र की मिसाल दुनियाभर में दी जाती है. अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 5 नवंबर 2024 को वोटिंग है. क्या आपको पता है अब तक साल 2024 में आधी दुनिया में चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में अब जब दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र वाले देश में चुनाव है तो जरा नजर डाल लेते हैं उन देशों पर जहां इस साल चुनाव हुए और उनकी खूब चर्चा हुई. कैसी है वहां की लोकत्रातिक व्यवस्था..क्या चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं और लोकतंत्र जीवित है?
इस साल अब तक दुनिया के 67 देश जिनकी कुल आबादी 3.4 बिलियन है वहां राष्ट्रीय स्तर के चुनाव, आसान भाषा में समझें तो लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. साल के खत्म होने से पहले अलग-अलग देशों में कुल 440 मिलियन लोग अभी और चुनाव में भाग लेंगे.अमेरिकन थिंक टैंक फ्रीडम हाउस के मुताबिक इस साल दुनियाभर में वोट करने वाले हर तीन व्यक्ति में से एक ऐसे देश में रहता है जहां पिछले पांच सालों में निष्पक्षता से चुनाव कराने के स्तर में भारी गिरावट आई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव में वोटर्स को प्रभावित किया जा रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow