कांग्रेस पार्टी का आदेश है मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में इलेक्शन को वॉक आउट करना! इसका मतलब कांग्रेस खुद चाहती है भाजपा को जीताना!

हम आहत होकर मैं मोहम्मद खुशनूद और मेरी पत्नी सबीला बेगम जो की अभी मुस्तफाबाद वार्ड नंबर 243 से निगम पार्षद हैं, कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ देते हैं.'' उन्होंने आगे लिखा, ''हम जिस वार्ड से निगम पार्षद हैं, वो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और इलाके की जनता किसी भी तरह से बीजेपी को सपोर्ट नहीं कर सकती है. हम अपनी जनता के साथ धोखा नहीं कर सकते कि जाने अनजाने में एमसीडी हाउस में मेयर के चुनाव में वोट न डाल बीजेपी को सपोर्ट कर दें. ऐसा हम हरगिज नहीं करेंगे. हम अपने वार्ड मुस्फाबाद की जनता के साथ हैं.

Nov 14, 2024 - 17:47
कांग्रेस पार्टी का आदेश है मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में इलेक्शन को वॉक आउट करना! इसका मतलब कांग्रेस खुद चाहती है भाजपा को जीताना!

''कांग्रेस पार्टी का आदेश है कि 14 नवंबर को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में एमसीडी हाउस में वोट नहीं करना है. इलेक्शन को वॉक आउट करना है. इससे सीधा-सीधा बीजेपी को फायदा होगा. जैसा कि कुछ दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी के एक मेंबर का चुनाव होना था, उसमें भी कांग्रेस के पार्षदों को वॉकआउट का आदेश मिला, तब उसका रिजल्ट ये हुआ कि बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया और स्टैंडिंग कमेटी पर बीजेपी का कब्जा हो गया.''
इस चिट्ठी में आगे लिखा गया, ''पिछले मेयर चुनाव में भी हमने पार्टी के आदेश पर वॉकआउट किया था, जिसकी वजह से हमारे वार्ड में हमें हमारी जनता का आक्रोश झेलना पड़ा और वार्ड में 50-50 लाख रुपये के रिश्वत लेने के पोस्टर इलाके में जनता ने लगाए थे. हमारे दफ्तर और निवास स्थान पर जनता ने भारी हंगामा और नारेबाजी की थी और अब फिर से कांग्रेस पार्टी के वॉकआउट के इस आदेश से हम आहत होकर मैं मोहम्मद खुशनूद और मेरी पत्नी सबीला बेगम जो की अभी मुस्तफाबाद वार्ड नंबर 243 से निगम पार्षद हैं, कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ देते हैं.'' उन्होंने आगे लिखा, ''हम जिस वार्ड से निगम पार्षद हैं, वो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और इलाके की जनता किसी भी तरह से बीजेपी को सपोर्ट नहीं कर सकती है. हम अपनी जनता के साथ धोखा नहीं कर सकते कि जाने अनजाने में एमसीडी हाउस में मेयर के चुनाव में वोट न डाल बीजेपी को सपोर्ट कर दें. ऐसा हम हरगिज नहीं करेंगे. हम अपने वार्ड मुस्फाबाद की जनता के साथ हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow