गौतम अड़ानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी! गिरफ्तारी की लटकी तलवार

हालांकि, अडाणी ग्रुप ने अमेरिकी अदालत में लगे आरोपों को बेबुनियाद और आधारहीन बताया है और संभावित कानूनी विकल्पों पर विचार करने की बात कही है. आइये आपको बताते हैं कि अमेरिकी कोर्ट का यह फैसला, हिंडनबर्ग मामले से कितना अलग या बड़ा है. हालांकि, इससे पहले आपको हिंडनबर्ग की उस रिपोर्ट के बारे में जानना होगा, जिसमें अडाणी समूह पर बड़ी गड़बड़ी के आरोप लगे थे. गौतम अड़ानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी! गिरफ्तारी की लटकी तलवार

Nov 21, 2024 - 15:24
गौतम अड़ानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी! गिरफ्तारी की लटकी तलवार

अडानी समूह को एक बड़ा झटका लगा है. कथ‍ित रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के ख‍िलाफ अमेर‍िका में अरेस्‍ट वारंट जारी क‍िया गया है. अमेर‍िका की एक अदालत ने लगभग 2,029 करोड़ रुपये के रिश्वतखोरी में अडानी और सात अन्‍य लोगों को दोषी ठहराया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक बार फिर गौतम अडाणी अमेरिकी कोर्ट के फैसले से विवादों में घिर गए हैं. हालांकि, ये दोनों मामले अलग-अलग हैं लेकिन इसकी आंच से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. इस मामले में गौतम अडाणी कोर्ट के साथ-साथ विपक्ष के निशाने पर भी आ गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले के सामने आने के बाद गौतम अडाणी को गिरफ्तार करने की मांग की है. हालांकि, अडाणी ग्रुप ने अमेरिकी अदालत में लगे आरोपों को बेबुनियाद और आधारहीन बताया है और संभावित कानूनी विकल्पों पर विचार करने की बात कही है. आइये आपको बताते हैं कि अमेरिकी कोर्ट का यह फैसला, हिंडनबर्ग मामले से कितना अलग या बड़ा है. हालांकि, इससे पहले आपको हिंडनबर्ग की उस रिपोर्ट के बारे में जानना होगा, जिसमें अडाणी समूह पर बड़ी गड़बड़ी के आरोप लगे थे. गौतम अड़ानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी! गिरफ्तारी की लटकी तलवार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow