दिल्ली में अवैध प्रवासियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी! सड़क, फुटपाथ और पार्क में कर रहे हैं अतिक्रमण

मुख्य सचिव, डिविजनल कमिश्नर के जरिए जिला मजिस्ट्रेटों को यह निर्देश दे सकते हैं कि पहचान पत्र से जुड़े आवेदन करने वालों के सत्यापन में और सतर्कता बरती जाए. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर फील्ड स्तर के अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि वे सड़क किनारे और  सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों का निरीक्षण करते समय ज्यादा सतर्कता बरतें. दिल्ली में अवैध प्रवासियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी! सड़क, फुटपाथ और पार्क में कर रहे हैं अतिक्रमण 

Nov 15, 2024 - 16:46
दिल्ली में अवैध प्रवासियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी! सड़क, फुटपाथ और पार्क में कर रहे हैं अतिक्रमण

दिल्ली में अवैध प्रवासियों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि की रिपोर्ट पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने संज्ञान लिया है. एलजी सक्सेना के सचिवालय ने मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर, एमसीडी कमिश्नर और एनडीएमसी के चेयरमैन को तुरंत इसे रोकने के उपाय सुनिश्चित करने के लिए चिट्ठी लिखी है. प्रधान सचिव की ओर से एक चिट्ठी जारी कर बताया गया है कि एलजी सक्सेना का ध्यान सोशल मीडिया और अन्य भरोसेमंद स्रोतों के रिपोर्ट की ओर ध्यान दिलाया गया है. जिसमें राजधानी दिल्ली में अवैध प्रवासियों की संख्या में अचानक वृद्धि की बात कही गई है. ऐसे लोग सड़क, फुटपाथ और पार्क में अतिक्रमण कर रहे हैं. ऐसी खबर भी है कि इन लोगों के फर्जी दस्तावेजों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाने की तैयारी चल रही है.चिट्ठी में यह दावा किया गया है कि अवैध प्रवासी ऐसे दस्तावेज को नागरिकता का दस्तावेज बता रहे हैं. अवैध प्रवासियों को पहचान पत्र दिया जाना कोई भी भारतीय नागरिक स्वीकार नहीं कर सकता. वहीं, वोटर आईडी बनने  से राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा हो सकता है. इसमें आगे कहा गया है कि मुख्य सचिव, डिविजनल कमिश्नर के जरिए जिला मजिस्ट्रेटों को यह निर्देश दे सकते हैं कि पहचान पत्र से जुड़े आवेदन करने वालों के सत्यापन में और सतर्कता बरती जाए. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर फील्ड स्तर के अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि वे सड़क किनारे और  सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों का निरीक्षण करते समय ज्यादा सतर्कता बरतें. दिल्ली में अवैध प्रवासियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी! सड़क, फुटपाथ और पार्क में कर रहे हैं अतिक्रमण 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow