सिर्फ विग लगाकर और मूछें लगाने से कोई पृथ्वीराज का रोल नही निभा सकता - अक्षय कुमार की हुई बेइज्जती

कोई भी एक्टर प्रोड्यूसर की कास्टिंग नहीं करता है. मेरे ऑफिस में आकर उसने कहा मुझे शक्तिमान बनना है. मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं. अगर आप कहोगे कि शक्तिमान के लिए बड़ा एक्टर चाहिए तो मैं बता दूं शक्तिमान के लिए बड़ा-छोटा एक्टर नहीं चाहिए. उसके लिए फेस चाहिए.

Nov 14, 2024 - 17:21
सिर्फ विग लगाकर और मूछें लगाने से कोई पृथ्वीराज का रोल नही निभा सकता - अक्षय कुमार की हुई बेइज्जती

मीडिया से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- मुझे बताओ अक्षय कुमार क्यों पृथ्वीराज चौहान नहीं लगे. विग लगाकर और मूछें लगाने से नहीं होता है साहब. पृथ्वीराज के लिए एक गेटअप होता है. आपको गेटअप देना चाहिए.
जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि उन्होंने रणवीर सिंह को 2.5 घंटे तक अपने ऑफिस में बिठाकर रखा था. इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैंने नहीं बिठाकर रखा था. वो खुद आया था. हमने खूब बातें कीं. उसकी एनर्जी बहुत शानदार है. मगर शक्तिमान कौन बनेगा ये मैं डिसाइड करुंगा एक्टर नहीं. प्रोड्यूसर कास्टिंग करता है. कोई भी एक्टर प्रोड्यूसर की कास्टिंग नहीं करता है. मेरे ऑफिस में आकर उसने कहा मुझे शक्तिमान बनना है. मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं. अगर आप कहोगे कि शक्तिमान के लिए बड़ा एक्टर चाहिए तो मैं बता दूं शक्तिमान के लिए बड़ा-छोटा एक्टर नहीं चाहिए. उसके लिए फेस चाहिए. शक्तिमान के लिए सिर्फ लगना चाहिए कि शक्तिमान है. बता दें शक्तिमान 90 के दशक में टीवी शो आया करता था. इस शो को बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई पसंद करता था. जिसकी वजह से हमेशा से इसकी फिल्म बनने की डिमांड रही है. सिर्फ विग लगाकर और मूछें लगाने से कोई पृथ्वीराज का रोल नही निभा सकता - अक्षय कुमार की हुई बेइज्जती 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow