शादी-वादी तो बेकार काम है और मैं मुश्किल से ही शादीशुदा हूं- जावेद अख्तर

मेरा मानना है कि एक अच्छी शादी तभी हो सकती है जब आपको पता हो कि आप दोस्त हैं या नहीं. एक सक्सेसफुल शादी तभी होती है, जब रिश्ते में दोनों एक अच्छे दोस्त की तरह रहते हों.' बता दें कि शबाना के साथ जावेद ने दूसरी शादी की थी. इससे पहले उन्होंने  हनी ईरानी के साथ शादी की थी, जिनके साथ उनके दो बच्चेफरहान और जोया अख्तर हैं. हालांकि हनी के साथ उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई और कपल ने तलाक ले लिया था.  शादी-वादी तो बेकार काम है और मैं मुश्किल से ही शादीशुदा हूं- जावेद अख्तर 

Nov 25, 2024 - 16:32
शादी-वादी तो बेकार काम है और मैं मुश्किल से ही शादीशुदा हूं- जावेद अख्तर

 बॉलीवुड इंडस्ट्री में जावेद अख्तर एक ऐसा नाम है, जिन्होंने राइटर और लिरिसिस्ट के तौर पर कई सारी हिट्स गाने और फिल्में अपने नाम किए हैं. इन सबके बावजूद जावेद अख्तर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, वहीं उनके बयान भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं और आउटस्पोकन पर्सन के तौर पर सामने आए हैं. अब हाल ही में उन्होंने शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद एक बार फिर से जावेद अख्तर को लेकर हर तरफ बाते हो रही हैं.  दरअसल, जावेद अख्तर हाल ही में बरखा दत्त मोजो स्टोरी में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शादी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.  जावेद अख्तर ने कहा- 'शादी का कॉन्सेप्ट इतना पुराना है कि ये एक पत्थर की तरह है जो सदियों से पहाड़ों से लुढ़काया जा रहा है. शादी-वादी तो बेकार काम है और मैं मुश्किल से ही शादीशुदा हैं. जावेद अख्तर  ने अपने और पत्नी शबाना आजमी के रिश्ते पर भी बात की. जावेद अख्तर ने कहा, ‘हमने मुश्किल से ही शादी की है. हम दोस्त ज्यादा हैं. जावेद अख्तर  ने आगे कहा- 'मेरा मानना है कि एक अच्छी शादी तभी हो सकती है जब आपको पता हो कि आप दोस्त हैं या नहीं. एक सक्सेसफुल शादी तभी होती है, जब रिश्ते में दोनों एक अच्छे दोस्त की तरह रहते हों.' बता दें कि शबाना के साथ जावेद ने दूसरी शादी की थी. इससे पहले उन्होंने  हनी ईरानी के साथ शादी की थी, जिनके साथ उनके दो बच्चेफरहान और जोया अख्तर हैं. हालांकि हनी के साथ उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई और कपल ने तलाक ले लिया था.  शादी-वादी तो बेकार काम है और मैं मुश्किल से ही शादीशुदा हूं- जावेद अख्तर 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow