मैजिकविन गैम्बलिंग ऐप के मामले में मल्लिका शेरावत को ईडी का समन!
अगले हफ्ते ईडी 7 और बड़े सेलेब्स, टीवी कलाकार और कॉमेडियंस को भी समन भेजेगी. मैजिकविन पोर्टस केस की जांच के तहत दिल्ली, मुंबई और पुणे में छापेमारी की है. दरअसल, मैजिकविन के जरिए गैरकानूनी तरीके से मेंस T20 वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया गया है. इसके जरिए ऑनलाइन बेटिंग भी की गई थी. इस गेमिंग वेबसाइडट का मालिक पाकिस्तानी नागरिक हैं.
मैजिकविन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में ईडी ने मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी को अपना बयान दर्ज करवाया है. ईडी ने पूजा बनर्जी से इस मामले में पूछताछ की है. वहीं मल्लिका शेरावत ने मेल के जरिए समन का जवाब दिया है. दरअसल, मैजिकविन पाकिस्तान के रहने वाले एक व्यक्ति की वेबसाइट है. जिसपर गैरकानूनी तरीके से पुरुषों के टी 20 वल्र्ड कप के टेलीकास्ट के आरोप लगाए हैं. ईडी ने मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी के अलावा भी कई बड़े सेलिब्रिटीज को भी समन किया है. जिन्हें शुक्रवार और शनिवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. अगले हफ्ते ईडी 7 और बड़े सेलेब्स, टीवी कलाकार और कॉमेडियंस को भी समन भेजेगी. मैजिकविन पोर्टस केस की जांच के तहत दिल्ली, मुंबई और पुणे में छापेमारी की है. दरअसल, मैजिकविन के जरिए गैरकानूनी तरीके से मेंस T20 वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया गया है. इसके जरिए ऑनलाइन बेटिंग भी की गई थी. इस गेमिंग वेबसाइडट का मालिक पाकिस्तानी नागरिक हैं.
What's Your Reaction?