अनुराग ठाकुर ने बताया नरेन्द्र मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी से ज्यादा भरोसेमंद!
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमने जम्मू कश्मीर को आतंकवाद से उबारा है, अब हम इसको संवारेंगे. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में अब डबल इंजन की सरकार होगी. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का मतलब आफत है. जबकि बीजेपी राहत दे रही है.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर पूरे देश में जम्मू-कश्मीर की सियासत की चर्चा हो रही है. इस बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता को अटल बिहारी वाजपेयी से ज्यादा भरोसा नरेंद्र मोदी पर है.उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में देश के दूसरे राज्य जहां आगे बढ़ रहे थे वहीं, जम्मू-कश्मीर में बम धमाके और आतंकवाद था. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर यातनाएं करके उन्हें पलायन के लिए मजबूर कर दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अब धारा 370 वापस नहीं आ सकती है. यह लोग वापस धारा 370 चाहते हैं, क्योंकि यह लोग पत्थरबाज आतंकवादी को वापस लाना चाहते हैं. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस मिलकर साजिश करके पुलाव पका रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमने जम्मू कश्मीर को आतंकवाद से उबारा है, अब हम इसको संवारेंगे. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में अब डबल इंजन की सरकार होगी. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का मतलब आफत है. जबकि बीजेपी राहत दे रही है.
What's Your Reaction?






