आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को किया रिटेन

इनमें 36 भारतीय प्लेयर शामिल हैं, लेकिन दूर-दूर तक युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में नहीं है. चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अब तक तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं. अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करके बताया है कि मुंबई इंडियंस (MI) युजवेंद्र चहल को खरीद सकती है.

Nov 6, 2024 - 17:50
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें 36 भारतीय प्लेयर शामिल हैं, लेकिन दूर-दूर तक युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में नहीं है. चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अब तक तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं. अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करके बताया है कि मुंबई इंडियंस (MI) युजवेंद्र चहल को खरीद सकती है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए बताया कि मुंबई की बल्लेबाजी फिर से मजबूत हो गई है और उसके पास अभी सिर्फ एक गेंदबाज है. उन्होंने कहा, "उनकी बैटिंग फिर से मजबूत बन गई है. अब समस्या यह है कि MI के पास केवल एक गेंदबाज है, जो सिर्फ चार ओवर ही बॉलिंग कर सकता है. पिछले सीजन में भी गेंदबाजी ने ही मुंबई की लुटिया डुबोई थी. यह टीम 225-250 रन तक बना रही थी, लेकिन गेंदबाज इतने ही रन लुटा भी रहे थे."

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को किया रिटेन 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow