50 विधानसभाओं में 4 माह में महाराष्ट्र में जोड़े गए 47 लाख नए मतदाता शामिल जिसमें से 47 सीटों पर महायुती जीती! कांग्रेस ने उठाए सवाल पंहुची चुनाव आयोग

पार्टी ने दावा किया कि "जिन 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50,000 नए मतदाता जोड़े गए, उनमें से 47 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की." 50 विधानसभाओं में 4 माह में महाराष्ट्र में जोड़े गए 47 लाख नए मतदाता शामिल जिसमें से 47 सीटों पर महायुती जीती! कांग्रेस ने उठाए सवाल पंहुची चुनाव आयोग 

Nov 29, 2024 - 16:23
50 विधानसभाओं में 4 माह में महाराष्ट्र में जोड़े गए 47 लाख नए मतदाता शामिल जिसमें से 47 सीटों पर महायुती जीती! कांग्रेस ने उठाए सवाल पंहुची चुनाव आयोग

कांग्रेस ने शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान और गिनती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर व्यक्तिगत सुनवाई की मांग भी की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूचियों से "मनमाने ढंग से मतदाताओं को हटाया गया और हरेक विधानसभा क्षेत्र में 10,000 से अधिक मतदाताओं को जोड़ा गया." पार्टी ने यह भी कहा कि "महाराष्ट्र के मतदाता डेटा पर एक पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी सवाल उठाए हैं." कांग्रेस ने अपने लेटर में जिक्र किया कि "मनमाने ढंग से हटाने और जोड़ने की इस प्रक्रिया की वजह से जुलाई 2024 से नवंबर 2024 के बीच महाराष्ट्र में मतदाता सूची में लगभग 47 लाख नए मतदाता शामिल किए गए." पार्टी ने दावा किया कि "जिन 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50,000 नए मतदाता जोड़े गए, उनमें से 47 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की." 50 विधानसभाओं में 4 माह में महाराष्ट्र में जोड़े गए 47 लाख नए मतदाता शामिल जिसमें से 47 सीटों पर महायुती जीती! कांग्रेस ने उठाए सवाल पंहुची चुनाव आयोग 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow